मैं रेत हूं

घुल जाऊं तो कांच हूं टकराऊं तो चट्टान रिसता रहूं तो समय हूं  रिस जाऊ तो काल  मैं रेत हूं  समय बदल देता हूं …………. नहर, नदी, झील, सागर से भी नहीं बुझती प्यास मेरी नदी की कोख से  निकल कर भी प्यासा हूं  मैं रेत हूं मैं सिर्फ अश्क पीता हूं मुझमें तुम अपनी … Read more

दिल का मर्ज

नब्ज थाम कर दर्द की दवा लिख दी  हाथ दिल पर रखता तो इलाज हो जाता ……. मेरा तबीब मेरा हिसाब कर देता है नुस्खा नहीं बताता पर दिल की बात कह देता है ……. दिल का मर्ज दवा से दुरूस्त नहीं होता संजीवनी  वो नज़रों से बयां कर देता है ……. हर मर्ज की अलग … Read more

डूबने दे

सतह पर सब कुछ धुंधला है तह पर पहले उतरने दे अभी डूब रहा हूं डूबने दे ………….. आंखें मूंद कर देखूं तुझको वह अंतर्यात्रा करने दे अभी डूब रहा हूं डूबने दे ………….. थाह अथाह की लेने दे राम प्यास को बुझने दे बूंद-बूंद में राम बसे हैं रगो में उसे उतरने दे अभी डूब … Read more

मोहब्बत भरी हिंदी कविता | चांदनी रात में प्रेम के एहसास

तुमसे मोहब्बत ❤️ तुम चाँद सी शीतल, मैं रात का अँधेरा,तुम सूरज की किरण, मैं सागर का बसेरा।तुम्हारी हँसी जैसे कोई साज बजे,दिल के तारों में मधुर राग जगे। तुम्हारी आँखों में जो प्यार का जादू है,उसमें खो जाना ही मेरा इरादा है।तेरी बातों में छिपी जो मासूमियत,वो हर लम्हा मेरी चाहत बन जाती है। … Read more